Here is the Best Collection of Good Night Shayari for the year 2020. In this article, we will share the latest Good Night Quotes in Hindi with Hd Images for WhatsApp.
New Good Night Shayari 2020

उस प्यारे चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने भी आसमान को घर सा सजाया है,
कहने आपको शुभ रात्रि,
ग़ौर से देखो स्वर्ग से कोई का फ़रिश्ता आया है| शुभ रात्रि
हर रात मैं भी आपके पास रोशनी का उजाला हो,
हर कोई आपको दिल से चाहने वाला हो,
ये कमबख़्त वक़्त गुज़र जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आपके ख़्वाबों को सजाने वाला हो,
उन प्यारी सी रातों मैं अक्सर आ जाती है एक परी,
और कहती है हमसे,
सपनों के सागर मैं मेरे साथ डुब जाओ,
छोड़ के सारे दुःख दर्द जल्दी से सो जाओ!

उस चाँद मैं अगर नूर ना होता..
अगर ये दिल तन्हाई से मजबूर ना होता.
हम आपको शुभ रात्रि कहने ज़रूर आ जाते…
अगर आपका घर गाँव से दूर होता!
हो चुकी रात अब आँखों को बंद करके सो भी जाइये,
अपनों के ख़्यालों मैं खो जायिये,
कोई ना कोई तो कर रहा होगा इंतेजार आपका,
ख़्वाबों मैं ही उनसे मिलके तो आयिये
वादा करो हमसे की आज भी हमारे ख़्वाबों मैं उसी रुतबे से आओगे,
पूरी रात भर हमें उस मोहब्बत के बेदाग़ चाँद पर सैर करा लाओगे।

तुम मेरे सबसे प्यारे दोस्त हो ये दिल से कहता हु मैं
इसी लिए तुझे रोजाना याद करता हु
मैं बाक़ी कुछ कहूँ या ना कहूँ मैं पर रोज़ाना Good Night ज़रूर कहता हु मैं
इस प्यारी सी दुनिया मैं रह कर सपनों की बारात मैं खो जाओ
किसी प्यारे से इन्सान को अपना बना लो या फिर उसकी यादों मैं खो जाओ,
अगर ये नहीं कर सकते तो don’t worry चद्दर तान के सो जाओ शुभ रात्रि
दिन भर की परेशानी तथा थकान को मिटा दीजिए,
हो चली है सूहानी रात अपने कमरे की लाइट को बुझा दीजिए,
एक बड़ाही ख़ूबसूरत ख़्वाब कबसे

प्यारे से चांद ने चांदनी के लिए एक खूबसूरत पालखि को बनाया है।
और इस पालखि को हमने आपके लिए बड़े ही प्यार से सजाया है
पैग़ाम है हवा तुझे ज़रा आराम से चलना मेरे यार को बड़ा ही प्यारा ख़्वाब आया है