Hello Guys, Today we are here with Latest 2 Line Shayari Collection.
Ab Kam se Kam Lafzo Mein Apne Dil Ki baat Apno tak phuchane ka nya trika two line shayari hai.
Like our facebook page
Ye wali Heart touching sad lines in
agar aap Latest dard bhari sad shayari hindi mein Padna chahate hai aur vo bhi HD images ke sath toh der kis baat ki hai abhi upar click kriye aur pdiye.
Latest 2 Line Shayari
खुशी देने का वादा किया था तुझको,
लेकिन तेरे ही प्यार ने दर्द में डूबा दिया मुझको।
short shayari
एक – एक बन्दा करके पूरा जहान बनता है,
मकान से ईंटें नहीं बनती ईंटों से मकान बनता है
two line shayari
रोज़ देखते हो क़ातिलाना नज़र से,
ज़रा खुलके बता इरादा क्या है तेरा
2 line status
तुम पर्दे में रहो और हम दीदार को तरसें,
किसके तेरे या तेरे बाप के डर से।
sad poetry in urdu 2 lines
इश्क़ की इस नगरी में हम फस से गए हैं,
वापिस आना मुश्किल है हो बेबस से गए हैंं।
two line status
इश्क़ करने का भुगता खाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है
2 line status in hindi
इतना रुतबा है मेरे इश्क़ का तू देखना,
क्यामत के वक़्त तुझे मौत आएगी मुझे मुहब्बत आएगी।
2 line shayari in hindi
मुहब्बत भरी नज़रों से देख दुश्वार मत कर,
चला जा मेरी नज़रों से दूर मुझे प्यार मत कर।
2 line urdu poetry
दरवाज़े पे दस्तक फिर कौन दे रहा है,
सब जानते हुए भी पंगा क्यों ले रहा है
life status in hindi 2 line
तुझे छोड़कर जाने में मन घबरा रहा है,
तेरे ज़ूल्फों से खेलने का मज़ा सा आ रहा है
2 line shayari
तेरी तस्वीर को छुपाए रखा उसका खिताब था,
हमने पन्ना ही अब फाड़ दिया उस किताब का
short shayari
मैंने तो आग जलाई थी सेकने के लिए,
मगर लोग आ गए तमाशा देखने के लिए
two line shayari
उन्होंने कहा जान वफ़ादारी का सबूत पेश कर,
मैंने कहा तू पहले मेरी गद्दारी तो साबित कर
2 line status
तेरा दिमाग परेशान हो गया मेरे पीछे,
और मेरा दिल बेईमान हो गया तेरे पीछे
sad poetry in urdu 2 lines
khushi dene ka vaada kiya tha tujhko, lekin tere hi pyaar ne dard mein dooba diya mujhko
उम्र भर का प्यार मांगा था तुमसे,
लेकिन तुमने आंसू के सिवा कुछ ना दिया।
two line status
umar bhar ka pyaar maanga tha tumse, lekin tumne aansoo ke siva kuchh na diya.
ज़िन्दगी भर भी दौलत कमा नहीं पाया,
एक प्यार था तुझसे वो भी जता नहीं पाया।
2 line status in hindi
zindagi bhar bhi daulat kama nahin paaya, ek pyaar tha tujhse vo bhi jata nahin paaya.
तेरे प्यार की दौलत को कमा नहीं पाया,
किसी और का हो कर भी तुझे भुला नहीं पाया।
2 line shayari in hindi
tere pyaar kee daulat ko kama nahin paaya, kisee aur ka ho kar bhee tujhe bhula nahin paaya.
गिला शिकवा नहीं है मुझे कोई तुमसे,
बस प्यार कर बैठे तुमसे ये गलती हुई हमसे।
gila shikava nahin hai mujhe koI tumse, bas pyaar kar baithe tumse ye galatI huYI hamSe
जान कर भी इरादे तेरे हम अनजान रहते थे,
महबूब प्यारा है मेरा ये हम सबसे कहते थे।
2 line urdu poetry
Jaan kar bhee iraade tere ham anajaan rahte the,
MEhboob pyaara hai mera ye ham sabse kahte the.
जो कहते थे तुमको पलकों पे बिठा के रखेंगे,
जाते जाते वही खुद को हमारी नज़रों में गिरा गए।
2 line poetry
Jo kahte the tumko palakon pe bitha ke rakhenge,
jaate-jaate vahi khud ko hamaaree nazaron mein gira gaye.
जब भी हमको उनका ख्याल आता है,
क्यों किया प्यार उनसे मन में ये सवाल आता है।
2 line sad shayari hindi
Ab bhi hamko unka khyaal aata hai,
kyon kiya pyaar unse man mein ye savaal aata hai.
चाहा था तुमको हमने दिलों जान से,
सब कुछ बिगड़ गया बस तेरे अभिमान से।
2 line love shayari
chaaha tha tumko hamane dilon jaan se,
sab kuchh bigad gaya bas tere abhimaan se.
जान से ज्यादा अहमियत दी जिनको,
आखिर वही हमारी मौत का कारण बन गए।
two line status in hindi
jaan se jyaada ahamiyat dee jinko,
Aakhir vahee hamaari maut ka kaaran ban gae.
ज़िन्दगी का जिनको सहारा समझा था,
उसी ने हमको बेसहारा कर दिया।
2 line sad shayari
Zindagee ka jinko sahaara samajha tha,
Usee ne hamko besahaara kar diya.
बीज बोया था मोहब्बत का जिस बसती में,
शक्ति ना बची अब प्यार की उस धरती में।
two line shayari in hindi on life
Beej boya tha mohabbat ka jis basati mein,
Shakti na bachi ab pyaar kee us dharati mein.
खुशी मिलती थी जिसको देख कर हर बार,
छोड़ कर चला गया मुझे सुनी ना मेरी एक बार।
two line shayari in hindi on life
khushi milati thee jisko dekh kar har baar,
chhod kar chala gaya mujhe sunee na meree ek baar.
देख कर तुम्हे मदहोश हो जाया करते थे,
तेरे साथ होकर सब दुख भूल जाया करते थे।
2 line love status
Dekh kar tumhe madahosh ho jaaya karate the,
Tere saath hokar sab dukh bhool jaaya karate the.
जिसे समझा था सिर्फ अपना हमने,
वो अकेले छोड़ कर हमको पराया कर गया।
2 line sad status
Jise samjha tha sirf apna hamne,
vo akele chhod kar hamko paraaya kar gaya.
उसी ने हमको आसमान का ख्वाब दिखाया था,
फिर उसी ने आखिर जमीन पे गिराया था।
2 line dard shayari
Usi ne hamko aasamaan ka khvaab dikhaaya tha,
Phir usee ne aakhir jameen pe giraaya tha
तेरी ख़ुशी के लिए दुनिया से लड़ा हूं,
मै रहूं या ना रहूं हमेशा तेरे साथ खड़ा हूं।
short shayari in hindi
Teri khushi ke lie duniya se lada hoon,
Mai rahoon ya na rahoon hamesha tere saath khada hoon.
समझता हूं कि तुम बेवफा नहीं थे,
इन हालातो ने ही हमको जुदा कर दिया।
do line ki shayari
Samajhata hoon ki tum bewafa nahin the,
In haalaato ne hee hamko juda kar diya.
साथ रहने का वादा भी किया था तुमने,
फिर तुम्ही ने कहा कि वादे तो टूट जाते है।
2 Line Shayari Hindi
तुमने हमको कुछ इस तरह तनहा कर दिया,
आंसू से भरा हमारा हर एक लम्हा कर दिया।
short shayari
ज़िन्दगी के अहम मोड़ पर तुम अकेला छोड़ गए,
आशा थी तुमसे तुम सारी उम्मीद तोड़ गए,
two line shayari
जाने की तुम्हे इतनी भी क्या जल्दी थी,
कि जाते जाते मेरा हाल भी ना पूछ सके।
2 line status
अपनों आप को भूल गए मेरे इम्तहान लेते लेते,
कि बाद में तुमको मेरा भी ख्याल ना रहा।
two line status
हम तो चाहते थे वो हमारे प्यार में गिर जाए,
लेकिन आखिर वो हमारी नज़रों में ही गिर गए।
2 line status in hindi
धोखा कर के ये दुनिया हुनरमंद हो गई,
ज़िन्दगी मेरी अब पूरी तरह खत्म हो गई।
2 line shayari in hindi
मिलने को तो हर कोई बड़े प्यार से मिला,
लेकिन हर कोई अपने मतलब और काम से मिला।
life status in hindi 2 line
मतलब कि ये दुनिया बन गई है आजकल,
लोग दिल की बाते भी दिमाग से सोचते है।
two line shayari in hindi
लड़खड़ाते है पांव ये सबकी नजर में है,
लेकिन बोझ कितना है ये सिर्फ उठाने वाले की समझ में है।
2 line sad shayari hindi
वो रोते रहे मेरी याद में हम रह भी ना सके,
हमारा गुनाह भी ऐसा था कुछ कह भी ना सके।
2 line love shayari
मरने के बाद भी मै तेरे प्यार के लिए अगर तरस जाऊंगा,
अगले जन्म में तुझ पर ही मोहब्ब्त का बादल बन के बरस जाऊंगा।
two line status in hindi
तेरा प्यार मिला होता तो मै भी संवर जाता,
मोहब्बत की बारिश में एक बार मै भी भीग जाता।
2 line sad shayari
प्यार करते तो बिना बताए नहीं जाते,
बिना जाहिर करे ही मेरे दुख को समझ जाते।
one line shayari
करना ना पड़ता मुझे दर्द का सामना,
अगर तुम एक बार बस साथ निभाते मेरा।
प्यार में तेरे अनजान रह गया मै,
वादे टूट जाते है ये अब जान गया मै।
2 line romantic shayari in hindi
मै नहीं था तेरे लायक ये मान गया मै,
अच्छा है पहले ही तुझको जान गया मै।
2 line dosti status in hindi
प्यार की दुनिया में एक आशियाना बनाना था,
वक़्त से पहले साथ छोड़ गए तो मुझमें क्या रह जाना था।
two line sad shayari
उम्र भर तुम्हारा इंतजार किया हमने,
दूर रह कर भी जीना दुश्वार किया तुमने।
2 line urdu shayari
जब छोड़ना ही था तो प्यार क्यों किया,
प्यार से यू मोहब्बत का इजहार क्यों किया।
2 line shayari in english
किस्मत में लिखा था कि बेवफाई हो गई,
अब तो प्यार के नाम से भी नफ़रत हो गई।
2 line shayari
ज़िन्दगी के सफ़र में मेरा साथ छोड़ दिया,
हिम्मत नहीं रही अब मुझे तनहा कर दिया।
short shayari
प्यार के पेड़ की मुझ पर छाया ना पड़ी,
मोहब्बत करने की इच्छा मेरी अधूरी ही रह गई।
two line shayari
अकेले में भी कभी आंसू बहा कर देखो,
कैसा लगता है कभी आजमा कर देखो।
2 line status
इस काली रात में तारो के बीच अकेला चांद है,
उसी तरह मै अकेला हूं और तन्हाई भरी मेरी शाम है।
two line status
कभी कभी आधी रात में नींद खुल जाती है,
फिर तेरी याद आती है और आंखे नम हो जाती है।
2 line status in hindi
चाहत की उम्मीद की थी तुमसे हमेशा,
पर तुमने नहीं छोड़ा अपना धोखे का पेशा।
2 line shayari in hindi
तूने नहीं जाना ये इम्तहान था तेरा,
जिसको तूने ठुकराया वो प्यार था मेरा।
two line shayari in hindi
तेरे जाने के बाद ज्यादा कुछ नहीं बदला है,
ये दिल पहले भी टूटा था और अब भी टूटा है।
hum dobara hazir honge 2 line shayari ka naya collection leke. agar aapko ye pasand aaayi ho toh share ur comment jarur kare.